धनबाद(NIRSA): पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जेएलकेएम प्रत्याशी अशोक मंडल के पक्ष में आयोजित रैली में जलसैलाब उमड़ पड़ा। रैली बरमुड़ी कलियासोल से शुरू हुई। अशोक मंडल खुली जिप में लोगों का अभिवादन करते हुए आहिस्ते आहिस्ते आगे बढ़ रहे थे। कई जगहों पर उनका स्वागत लोगों फूल माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर गर्मजोशी से किया..
वही उनके पीछे हजारों की संख्या में मोटरसाइकल पर सवार होकर कार्यकर्ता नारेबाजी करते नजर आए। लंबी रोड शो की जहां स्थानीय लोगो की भीड़ देखकर वो काफी गदगद दिखे। वही सभा को संबोधित करते हुए कहा कि निरसा की जनता से अपील करता हूं कि निरसा को अब तक सभी ने ठगने का काम किया है एक बार धरतीपुत्र अशोक मंडल को वोट देकर जिताने का काम करे फिर देखिए निरसा में किस तरह का विकास का गंगा बहेगा। वही उन्होंने कहा की राज्य की राजनीत परिवारवाद में आकर खड़ा हो गया है। रैली कलियासोल से निकलकर पतलाबाड़ी मोड़, जूनकुदर, चिरकुण्डा, तालड़ाँगा, कुमारधुबी होते हुए मुगमा पार्टी कार्यालय में समाप्त हुआ। निरसा उत्तर एवं निरसा दक्षिण में उमड़े जनसैलाब ने निरसा के चुनाव को दिलचस्प बना दिया है जो की त्रिकोनीय मुकाबले की ओर इसारा कर रहा है..
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…