पाकुड़,
पाकुड़ जिले के पाकुड़िया यज्ञ मैदान में शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की ओर से चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाग लिया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि जब से जेएमएम की सरकार सत्ता में आई है, तब से बीजेपी के लोग लगातार उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसा रहे हैं। हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा के लोग राज्य में झूठ फैलाकर झामुमो सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा, “हमने हर महिला को एक लाख रुपये देने का वादा किया था और उसे पूरा किया।” इसके अलावा उन्होंने महेशपुर विधानसभा से जेएमएम के उम्…