धनबाद(NIRSA): झारखंड मे विधानसभा चुनाव की प्रचार करने धनबाद जिले के निरसा विधानसभा से भाजपा उमीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन मे पहुँची पश्चिम बंगाल आसनसोल की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने झारखंड वासियों को एक तरफ जहाँ भाजपा के लिये वोट मांगने की अपील की है वहीं दूसरी ओर उन्होने झारखंड वासियों को पश्चिम बंगाल की मौजूदा हालात से अवगत करवाते हुए यह नसीहत देने की कोसिस की है की पश्चिम बंगाल मे जिस तरह से हिंदू संकट मे हैं ठीक उसी तरीके से झारखंड मे रह रहे हिंदू भी संकट मे हैं, यही कारण है की पश्चिम बंगाल के हिंदू मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की तुस्टीकरण के कारण हिंदू से माइनॉरिटी होने चले हैं, झारखंड मे भी वही हाल है रोहंगिया अनुप्रवेश कारीयों को अवैध रूप से घुसाया जा रहा है, सिर्फ वोट बैंक की राजनीती के लिये एक सौ और डेढ़ सौ रुपए मे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, और राशन कार्ड बनाकर दे रही है, वही रोहंगिया पश्चिम बंगाल से झारखण्ड घुस रहे हैं और वहाँ और आदिवासी महिलाओं से सादी कर के उनका जमीन उनका प्रॉपर्टी लूट रहे हैं, ऐसे मे अब हिन्दुओं को एक होना होगा क्यों की वह बांटेंगे तो काटेंगे, अग्निमित्रा ने यह भी कहा की कुछ दिनों पहले गृह मंत्री ने कहा था की उनलोगों को वह उल्टा लटका देंगे फिर उनको सीधा करके वहीं भेज देंगे जहाँ से वह आए थे, उन्होने हेमनत सरकार पर भी हमला बोला और यह कहा की हेमनत सरकार यह कहती है की उनकी सरकार आदिवासियों की सरकार है आखिर यह कैसे आदिवासियों की सरकार है जिस सरकार मे आदिवासी महिलाओं के साथ कुछ इस तरह की अत्याचार हो रही है और यह सरकार मुख दर्शक बनकर बैठी है, उन्होंने झारखंड वासियों को यह मैसेज दिया की बंगाल मे रामनवमी, दुर्गापूजा, कालिपूजा के मौके पर हिन्दुओं को पूजा करने के लिये अदालत से आदेश लेना पड़ता है, ममता की इस सरकार मे मूर्तियां तोड़ दी जाती हैं कहीं वह जिहादी झारखंड का भी वही हाल ना कर दे..
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…