धनबाद(DHANBA): गुरु पर्व के अवसर पर धनबाद के भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने सिख धर्म के दसवें गुरु. गुरु गोविंद सिंह जी के बाज की पंद्रहवीं नस्ल के दर्शन कर निहाल हुए।वही गुरुनानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित नगर कीर्तम में सम्मिलित होकर निहाल हुए..
कहा जाता है“सवा लाख से एक लड़ाऊँ चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ, तबे गोबिंद सिंह नाम कहाऊँ”वीरता की मिसाल, धर्म की रक्षा के लिए समस्त परिवार का बलिदान करने वाले, जिसके लिए उन्हें ‘सरबंसदानी’ (पूरे परिवार का दानी) भी कहा जाता है, सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के बाज की पंद्रहवीं नस्ल के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट