धनबाद(BAGHMARA): निर्दलीय प्रत्याशी दीप नारायण सिंह के समर्थन में तेतुलमारी पहुँचे भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा । तेतुलमारी पहुँचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मंच को संबोधित करते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि दीपनारायण सिंह एक लंबे समय से टुंडी की जनता की सेवा कर रहे है । दीपनारायण सिंह लंबे समय से बीजेपी में रहकर जनता और पार्टी की सेवा करते हुए अटल जी के संदेश को जन – जन तक पहुचाने का काम किये है। आज दीपनारायण सिंह जैसे सच्चे सिपाही को एनडीए से टिकट नही मिलना पार्टी का दुर्भाग्य है। नही तो जिस प्रकार लगातार एक लंबे समय से मैं दीपनारायण सिंह के क्रिया कलापो से प्रभावित हूँ। आज मैं टुंडी की जनता से निवेदन और आग्रह करता हूँ कि दीपनारायण सिंह जैसे सच्चे सिपाही , जिनका एक मात्र लक्ष्य जनता की सेवा करना है..
अटल जी कहते थे कभी भी व्यक्ति को पार्टी नही बल्कि सच्चे और कर्मठ प्रत्याशी को वोट देकर जितना चाहिए जो हमेशा जनता के सूख – दुख में खड़े रहते है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपनारायण सिंह ने कहा कि मैं अभिभावक स्वरूप भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री जी के समर्थक के लिए कृतज्ञ हूँ..
सिंह ने जनता से क्रमांक संख्या -17 पर गुब्बारा छाप पर वोट देकर विजय बनाने का मतदाताओं से अपील किया। इस दौरान दीप नारायण सिंह ने कहा कि वर्तमान विधायक ने टुंडी को विकास से दूर रखने का काम किया है। टुंडी के लोग आज भी विकास से वंचित हैं। युवा रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं।टुंडी के मतदाताओं से मैं अपील करता हूं कि इस बार अपने बच्चों की भविष्य के लिए मतदान करें। इस दौरान सहदेव सिंह , जितेन्द्र पांडेय , फूलचंद दास , सिमा देवी, अशोक दास , सुजीत ठाकुर , गोपाल गोप, अमित राम , प्रकाश मिश्रा , देवेंद्र सिंह , सुमन सिंह , करण पांडे, हुबलाल रजवार , संजय दे,सपन दुबे,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे..
NEWSANP के लिए बाघमारा से सत्येन्द्र की रिपोर्ट

