धनबाद(PUTKI): पुटकी श्रीनगर में मीरा देवी की नृशंस हत्या करनेवाले आरोपी पति ललन पासवान को आज जेल भेज दिया गया. डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि हत्यारे पति ललन पासवान की गिरफ्तारी नवादा से हुई. घटना की रात वह भागकर नवादा चला गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी पति ललन की पत्नी पथरी की बीमारी से ग्रसित थी. जिसके इलाज के लिए ललन ने कर्ज लिया था और कर्ज चुकता करने को लेकर तनाव में था और इसी बात को लेकर पति – पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े भी होते थे. घटना की रात ललन देर से घर पहुंचा.
उस रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद ललन पासवान ने साईकिल की पेंडिल से अपनी पत्नी मीरा के ऊपर हमला कर दिया जिससे मीरा देवी की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद वह नवादा भाग गया था.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर कांड का उद्भेदन कर लिया गया. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में अन्य के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बाकी लोगों के कांड में संलिप्त होने के मामले की जाँच की जा रही है.
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

