धनबाद(BAGHMARA) : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर आज धनबाद के बाघमारा में राहुल गांधी पहुंचे। जहां उन्होंने झारखंड की स्थिति को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा,”आज सच्चाई यह है कि हिंदुस्तान में युवा और महिलाएं दुखी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ बड़े-बड़े भाषण करते हैं,लेकिन करते कुछ नहीं है। जब देश में महंगाई बढ़ती है तो सबसे ज्यादा चोट हमारी माताओं-बहनों को लगती है।” उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हर चीज पर GST जोड़ दिया है। टैक्स का पूरा ढांचा देश के गरीब लोगों से पैसा लेने का तरीका है। राहुल गाँधी ने आगे कहा कि ” उद्योगपति अदाणी आपके बराबर कर चुकाते हैं,लेकिन उन्हें धारावी की एक लाख करोड़ रुपये की जमीन सौंपी जा रही है।” देश में करीब 50% OBC,15% दलित, 8% आदिवासी और 15% अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं,लेकिन आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में OBC, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा।” राहुल ने रैली में आगे कहा कि,”एक बार मैंने देखा कि नरेंद्र मोदी तार के पीछे खड़े गरीब बच्चों से झिझककर मिले रहे थे। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के पास जाते ही नहीं हैं। वो कभी किसी गरीब के यहां शादी में नहीं गए,लेकिन अंबानी की शादी में चले गए। इससे पता चलता है कि वो आपके नहीं हैं, वो उनके लिए काम करते हैं..”
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट