जामताड़ा(JAMTARA): सारठ विधायक व बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ जामताड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज हुई है। थाना कांड संख्या 216/24 दिनांक-8/11/24 015 351(2)/79 हुआ है। इस नन बेलेबल मामले से बीजेपी उम्मीदवार की चुनाव के वक्त परेशानी बढ़ने वाली है।भी ओ 1 स्व विष्णु प्रसाद भैया की विधवा की है शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज हुआ है..
दरअसल झामुमो के उदय शंकर सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने चमेली देवी क्षेत्र भ्रमण पर थी। जिनसे बीजेपी उम्मीदवार को चुनौती मिल रहा था। इसे रोकने के लिए रामप्रसाद मंडल के फोन कर चमेली देवी को रणधीर सिंह ने हड़काया और अंजाम भुगतने का अल्टिमेटम दिया है। इस बात की जानकारी चमेली देवी ने जामताड़ा आवास में पीसी के में दी है। पीसी के दौरान वह लगातार फफक-फफक कर रोती रही। हम आपको बताते चलें कि विष्णु प्रसाद भैया के निधन के बाद चमेली देवी टुट गई..
इस वक्त से संघर्ष कर रही थी कि उनका डाक्टर पुत्र अभिषेक भैया और अरविंद भैया दोनों का असामायिक मृत्यु हो गया। बावजूद इसके कि वह जीवन से संघर्ष कर रही थी। इसी दौरान उनके ससुराल के भांजा उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह को झामुमो का सारठ से टिकट मिला। जिनके अनुरोध पर चमेली देवी विष्णु भैया के पोषक क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने निकली। जिस पर रणधीर सिंह ने उन्हें धमकाया है।भी ओ 2सारठ विधायक रणधीर सिंह ने फोन पर पूर्व विधायक की पत्नी को घमकाया है। उन्हें बर्बाद करने का अल्टिमेटम दिया है। भाजपा के एक और झामुमो का एक ट्रम विधायक थे पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया। बीजेपी सारठ उम्मीदवार के खिलाफ जामताड़ा थाना में आवेदन दिया है..
जिसमें पूर्व कृषि मंत्री जो सारठ के वर्तमान विधायक हैं को आरोपी बनाया गया है। इसके बाद से जामताड़ा में रणधीर के खिलाफ आक्रोश।आवेदन इस प्रकार है:विनम्रतापूर्वक आपके समक्ष ये बात रख रहीं हूँ कि आसन्न विधानसभा चुनाव में मैं झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रही हूँ। इसी क्रम में विगत सप्ताह सारठ विधानसभा से झामुमो उम्मीदवार उदय शंकर सिंह के प्रचार हेतु सारठ विधानसभा के मोहनपुर पंचायत के विभिन्न गांवों के दौरे पर गई थी..
वहाँ से लौटने पर मेरे एक परिचित राम प्रसाद मंडल के द्वारा दिनांक 05/11/2024 को समय- 9:04 रात्रि में मोबाइल संख्या- 9939323766 से मुझे फोन किया गया । अभिवादन के पश्चात उन्होंने कहा कि भामी, विधायक रणधीर सिंह जी आपसे बात करेंगे और फोन पर बीजेपी प्रत्याशी सह विधायक रणधीर सिंह जी आए और उन्होंने मुझे न सिर्फ सारठ में झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार न करने पर धमकी दी। बल्कि बहुत ही अभद्रतापूर्ण तरीके से अपशब्द भी कहे..
इसके साथ ही उनकी बात न मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी तक दी।महोदय, वर्तमान में मैं अकेली महिला अपने पति स्वर्गीय विष्णु भैया के निधन उपरांत बिल्कुल अकेली रहती हूँ तथा मेरे परिवार के लोग सभी रांची में रहते हैं। बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह जी एक बाहुबली विधायक है। इस प्रकार की धमकी से मेरा पूरा परिवार भयभीत है । मुझे उनके द्वारा किसी अप्रिय घटना की आशंका भी है।अतः मैं जिला प्रशासन से न सिर्फ सुरक्षा की गुहार लगाती हूँ । बल्कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जाहिर तौर पर आशंका व्यक्त करती हूँ कि रणधीर सिंह जी से मुझे व मेरे परिवार को जान का खतरा है। उक्त आशय पर अविलंब कार्यवाही की प्रार्थना है..