धनबाद(DHANBAD): आज दिनांक 08 नवंबर 2024 को व्यय प्रेक्षक कुमार आदित्य ने समाहरणालय स्थित एमसीएमसी कोषांग एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए..
इस दौरान उन्होंने नोडल पदाधिकारी एमसीएमसी कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह से कोषांग के कार्यों की जानकारी ली। उन्हें निर्देश दिया कि सोशल मीडिया, समाचार पत्र, टीवी चैनल, आदि पर पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखें। समाचार पत्र के कतरन रिपोर्ट के साथ पेश करें..
एमसीएमसी कोषांग में मौजूद कर्मचारियों की मोनिटरिंग से संबंधित पंजी भी जांच की गई। पेड न्यूज चिह्नित होने पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सोशल मीडिया पर चुनाव संबंधी किसी भी तरह की अपुष्ट खबरों पर नजर रखें। साथ ही कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कार्यरत कर्मियों को एक्टिव मोड में 24×7 कार्य करने एवं समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए..
मौके पर सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा, आईटी मैनेजर रूपेश मिश्रा, तापस पाल, हरेश कुमार, समेत अन्य मौजूद रहें..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट