झरिया(JHARIA): कोयलांचल नगरी झरिया शहर के विभिन्न तालाबों पर छठ वर्तियों ने पूरे विधिविधान के साथ डूबते हुए सूरज को पहिला अर्घ्य देने का काम किया। वही इस पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जगह जगह पर समाज सेवियों व शांति समिति के सदस्य मुस्तेदी से लगे हुए थे और यथासंभव छठव्रतियों के डाला दौरा में फल फूल के आलावा नारियल, ईख, अगरवत्ती, दूध आदि का वितरण किया गया। ताकि किसी भी छठ वर्तियों को पूजा की सामग्री की कोई कमी ना हो। वही घनुडीह ओपी प्रभारी पवन सिंह के नेतृत्व में ओपी परिसर समीप फल का वितर्ण किया गया…
जहां सैकड़ों भक्तों के डाला में फल देने का काम किया। इस नेक कार्य वितरण मे ओपी के एएसआई अखिलेश कुमार व उनके साथ कई पुलिस कर्मी मोर्चा संभालते हुए आने जाने वाले हरेक भक्तों पर नजर बनाए हुए थे ताकि पूजा में किसी भी तरह के किसी भी भक्त को कठिनाई ना हो इसके साथ ही हरेक भक्तों को रोककर डाला में सेव, अमरूद, केला, पानी फल आदि का वितरण किया। इस नेक कार्य के लिए आस्था का पर्व छठ को लेकर घनुडीह ओपी क्षेत्र के तमाम समाज सेवियों के साथ साथ छठ वर्तियों ने ओपी पुलिस टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। मौके पर छठ वर्ती मंजू देवी एवं माधुरी सिंह ने कहा कि वैसे तो घनुडीह ओपी क्षेत्र में विगत वर्षों से लोग छठ व्रत करते हुए आ रहे हैं। लेकिन इस बार ओपी प्रभारी पवन सिंह के नेतृत्व में तमाम भक्तों के लिए विशेष सुरक्षा के साथ साथ फलों की वितरण किया गया है। जिससे हरेक भक्त ओपी प्रभारी के टीम की सराहना करते हुए नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं देने का काम किया..
NEWSANP के लिए झरिया से अरविन्द सिंह बुंदेला की रिपोर्ट