झरिया(JHARIA): झरिया कोयलांचल मे छठ महापर्व बड़े ही उत्साह और धूमधाम व गाजा बाजा के साथ मनाने की परंपरा सदियों से चलते आ रहा है।ऐसे में छठ घाटों को रंग-बिरंगे लाइटों से सुसज्जित की जाती है जहां बड़ी संख्या में छठ व्रतियों भगवान भास्कर को आगे देने के लिए लोग आते हैं और विधि विधान से पूजा पाठ घाटों पर करते हैं। घाटों की सजावट समाजसेवी व जन प्रतिनिधियों द्वारा करवाई जाती है। जिसकी जायजा लेने बुधवार को (NDA) एन डी ए झरिया प्रत्याशी रागिनी सिंह ने शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षक करने पहुंची।..
सर्व प्रथम रागिनी सिंह ने विक्ट्री कोलियरी तालाब , बस्ताकोला गोशाला तालाब , राजा तालाब, आनंद भवन तालाब , चार नंबर टैक्सी स्टैंड स्थित मां मंगला चंडी मंदिर छठ पूजा घाट समेत विभिन्न छठ पूजा घाटों की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई ऐसे तालाब को भी देखा जहां भाजपा प्रत्याशी सिंह को लगा कि वहां अभी तक साफ सफाई नहीं हो पाई है। वहां खुद श्रमदान किया साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को स्थानीय छठ पूजा आयोजन कमेटियों के साथ मिलकर सफाई व्यवस्था पूर्ण करने का जरूरी निर्देश दिया..
छठ व्रतियों को परेशानी न हो इसको लेकर सभी छठ पूजा घाटों पर फिटकिरी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने कहा कि भले ही पिछले पांच वर्षों से नगर निगम का चुनाव नहीं हो पाया लेकिन स्थानीय पार्षदों ने अपनी जिम्मेदारी बखूभी निभाई है..
आज पार्षदों की देन है कि छठ पूजा घाट छठ व्रतियों के लिए साफ सुथरा नजर आ रहा है। अगर नगर निगम द्वारा साफ सफाई व्यवस्था की जाती तो तालाबों मे गंदगी नहीं होती। रागिनी सिंह ने स्थानीय लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि तालाबों का संरक्षण, साफ सफाई व्यवस्था हम सभी की जिम्मेदारी है। तालाब मे कचड़े समेत ऐसे चीजों को नहीं डालना चाहिए जिससे दूसरों को परेशानी और तकलीफ हो। तालाबों के जल को शुद्ध रखना हम सभी का फर्ज है..
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट