गोमो(GOMOH): बिहार के नवादा में 16 दिसम्बर शनिवार रात्रि में आयोजित फैशन स्टिक शो में गोमो की दो बेटियों ने परचम लहराया है।
न्यू कॉलोनी सिक लाइन गोमो निवासी सुब्रत भूमिक की पुत्री स्वस्तिका भौमिक फेशन शौ कम्पीटिशन का विनर रही, वही मंटू चौधरी की पुत्री अमीषा चौधरी रनर अप रही ।
मिस बिहार की विजेता और उपविजेता का किताब गोमो की दो बेटियों ने जीतकर रेल नगरी गोमो सहित पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है। रविवार की शाम गोमो आने पर स्टेशन मे मित्र और सगे संबंधियों ने दोनों बेटियों को फूल माला पहनकर स्वागत किया ।
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट..