जामताड़ा(JAMTARA): जामताड़ा जेल में डीसी और एसपी के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी हुई है। जहां से आपत्तिजनक समान बरामद हुई हैं। इसके बाद कैदियों में हड़कंप मचा हुआ है। विधानसभा चुनाव 2024 को भय मुक्त कराने के उद्देश्य से छापेमारी की गई है। इस बात कुछ जानकारी पुलिस के वार्डएप्प हैंडल से जारी हुआ है। जिसमें फोटो भी शेयर किया गया हैं..
NEWSANP के लिए जामताड़ा से आरपी सिंह की रिपोर्ट