धनबाद(NIRSA): ग्यारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत शिबलीबाड़ी उतर पंचायत के रहमतनगर स्थित एकरा मस्जिद के समीप वर्षों से लगे कचड़े को बुधवार को मैथन सिरामिक्स के सौजन्य से मुखिया प्रतिनिधि मो.मुस्तकीम और वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में साफ कराया गया उक्त कचड़े के अम्बार को जेसीबी मशीन द्वारा उठाया गया और सभी कचड़े को ट्रैक्टर के माध्यम से फेकवाया गया,आस पास के लोगो ने बताया कि कचड़े की जमाव के कारण आए दिन लोग बीमार हो रहे थे गंदगी से लोगों का जीना मोहाल हो चुका था..
सभी ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उतर पंचायत की मुखिया मलका मेहर निगार से किए मुखिया द्वारा इस गम्भीर समस्या को संज्ञान लेते हुए साफ कराई जा रही है जिससे ग्रामीण काफी खुश दिखे लोगों का कहना है कि अब गंदगी से निजात मिलेगा लेकिन भविष्य में स्थानीय लोगों द्वारा पुनः गंदगी ना फेंकी जाए इस पर पहल करने की आवश्यकता है मुखिया पति सह मुखिया प्रतिनिधि मो. मुस्तकीम ने बताया कि लगातार ग्रामीणों की ओर से शिकायत मिल रहा था और गंदगी का अम्बार को देखते हुए मैथन सिरामिक्स के सहयोग से आज वर्षों से पड़े गंदगी को साफ करवाया गया है जिससे लोगों को राहत मिलेगी,जनता से यह भी अपील करना चाहूंगा कि अपने पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर पंचायत बनाने में सहयोग करे घर के गंदगी को पंचायत सचिवालय के समीप कूड़ादान में फेके और निरंतर वहां साफ सफाई का कार्य चलता रहता हैं लोगो से अपील करूंगा कि अपने पंचायत को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित कर स्वच्छता का मिसाल पेश करें और अपने पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने में सहयोग प्रदान करें आपकी एक पहल कई बीमारियों से निजात दिला सकती है..
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…

