धनबाद(DHANBAD): डॉसकॉन का दो दिवसीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया। सम्मेलन के दूसरे दिन घुटना का आरएफए (रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन) एम्स कल्याणी के विशेषज्ञ डॉ विस्मय साहू ने किया। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन उन मरीजों के दर्द का शत- प्रतिशत निवारण है जो घुटना नहीं बदलने की जिद पर हैं..
टोटल नी रिप्लेसमेंट जो देश के पूर्वी हिस्से के बहुत कम विशेषज्ञ करते हैं। लकाता के सीएमआरआई बिरला के डॉ राकेश राजपूत, रोबोट विशेषज्ञ द्वारा सर्जरी किया गया। बताया कि इन्होंने ही कलाकार पंकज त्रिपाठी की बहन का ऑपरेशन किया था। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से 200 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हुए। पहले दिन सम्मेलन में रोबोट सर्जरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पटना से डॉ जॉन मुखोपाध्याय, मंगलोर से डॉ एम अजीथ कुमार, लखनऊ से डॉ अनुप अग्रवाल, कोलकाता से डॉ राजीव रमन, वेल्लोर से डॉ अनिल ओमेन थॉमस, मुंबई से डॉ अजीत ओमनेकर, सहित धनबाद के डॉ मंजित सिंह, डॉ डीपी भूषण आदि शामिल हुए। सम्मेलन में धनबाद के वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक्स 75 वर्षीय डॉ कैलाश प्रसाद का जन्मदिन मनाया गया..
NEWSANP के लिए धनबाद से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

