धनबाद(NIRSA): चिरकुण्डा पुलिस द्वारा डुमरकुंडा बालू घाट से बालू लेकर निकल रहे ट्रेक्टर को रोके जाने पर ट्रेक्टर मालिकों ने थाना प्रभारी रामजी राय के समक्ष आपत्ती जताया। ट्रेक्टर मालिकों ने कहा की डुमरकुंडा दक्षिण पंचायत के मुखिया संगीता पासवान द्वारा जारी सरकारी चालान मिलने के बाद हमलोग ट्रेक्टर चला रहे है। फिर प्रशासन द्वारा क्यों रोका जा रहा है। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी श्रीराय ने कहा की उन्हें निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर गाड़ियों को रोका गया है। इसी दौरान एसडीपीओ रजत मणिक बाखला भी पहुंचे तथा चालान की जांच की जांचोपरान्त उन्होंने कहा की उन्हें सुचना मिली थी की मुखिया द्वारा जारी चालान का ट्रैक्टर मालिकों द्वारा दुरूपयोग किया जा रहा है। ट्रेक्टरो के माध्यम से बालू का व्यवशायीकरण किया जा रहा है। इस संदर्भ में एग्यारकुंड सीओ कृष्ण कुमार मरांडी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की जिन्हे चालान दिया जा रहा है। उन्हें बालू की आपूर्ति करनी है मगर सुचना के अनुसार अगर बालू का व्यवशायिकरण किया जा रहा है वह गलत है। थाना प्रभारी को चालान का जांच करने का निर्देश दिया गया है। ताकि इसका व्यवशायिकरण ना हो अंत में सभी ट्रेक्टर को छोड़ दिया गया तथा चालान का जांच करने हेतु सभी नव चालान को जब्त किया गया जिसकी जांच जारी हैं..
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट.

