धनबाद (SINDRI): विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर अजीत कुमार महोदय ने शनिवार को सिंदरी अनुमंडल का दौरा किया । एसपी महोदय ने एसडीपीओ कार्यालय में एक बैठक आयोजित की जिसमें एसडीपीओ सिंदरी, अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए..
बैठक के दौरान चुनाव से सम्बन्धित सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करते हुए एसपी महोदय ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। एसपी महोदय ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने, वल्नरेबल बूथ पर विशेष निगरानी रखने एवं क्षेत्र का भ्रमण कर वोटरों को निर्भीक व निष्पक्ष होकर अधिक संख्या में मतदान सुनिश्चित करने के लिए जागरूक करने का निर्देश भी दिया गया..
बैठक के बाद एसपी महोदय ने केंद्रीय सुरक्षा बल बीएसएफ के लिए चयनित आवासन स्थल राजेंद्र स्कूल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान महोदय ने सुरक्षा बल के जवानों के ठहरने की व्यवस्था, खानपान, पेयजल एवं शौचालय की सुविधा, निर्बाध बिजली की आपूर्ति समेत अन्य मुलभुत सुविधाओं की जानकारी ली। बीएसएफ जवानों को ब्रिफिंग के दौरान महोदय ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने एवं वोटिंग को लेकर मतदाताओं में आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु कार्यरत रहने का निर्देश भी दिया।निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ सिंदरी श्री आशुतोष कुमार सत्यम, बीएसएफ के सहायक कमांडेंट श्री बी एस यादव समेत अन्य जवान भी मौजूद थे..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

