मिलिए रामभक्त अभिषेक से….41 दिनों में पहुंचेगा रामनगरी अयोध्या..
01 महिने और 11 दिन मे 1000 km का सफर तय कर अयोध्या पहुंचेगे राम भक्त अभिषेक….
नवनिर्मित राम मंदिर और भगवान राम का करेंगे दर्शन।…..
Kolkata to Ayodhya- एक युवा पश्चिम बंगाल के कोलकात्ता से यूपी अयोध्या जाकर रामलाल के दर्शन करेंगे..
1000 किलोमीटर का पदयात्रा कर पहुंचेंगे अयोध्या..
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख नजदीक है ऐसे में देश भर में उत्साह का माहौल है श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला भी जारी है, इसी कड़ी में एक राम भक्त अभिषेक पश्चिम बंगाल की कोलकाता से यूपी के अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं उनका सफर करीब हजार किलोमीटर का होगा बता दे कि इस युवा का नाम अभिषेक शर्मा है। अभिषेक 4 दिसंबर कोलकाता से पैदल यात्रा पर अयोध्या के लिए निकले थे। कोलकाता के अभिषेक को अयोध्या पहुंचने में कुल 41 दिन लगेगा… इसी दौरान हजार किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करेंगे अभिषेक शर्मा का कहना है कि सदियों से चल रहे राम मंदिर को लेकर लड़ाई एवं जिन्होंने जी जान लगाकर अयोध्या मंदिर बनाने की लड़ाई लड़ी है उनके लिए यह पैदल यात्रा कर राम मंदिर पहुंचेंगे।
कोलकाता से अयोध्या के लिए रवाना होते हुए धनबाद पहुंचे अभिषेक शर्मा..
राम भक्त अभिषेक बताते हैं कि उनकी यात्रा 4 दिसंबर से शुरू हुई और यात्रा के दौरान लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है दिन भर चलने के बाद रात को विश्राम करने के लिए पेट्रोल पंप या मंदिर का सहारा लेते हैं, भोजन के लिए ढाबे में जब जाते हैं तो कुछ लोग उनसे पैसे नहीं लेते,कहते है ,और उनका स्वागत करते हैं, वही अभिषेक ने बताया की पर्यावरण के बचाव के संदेश को लेकर एवं देश की जनता की खुशहाली की कामना करते पैदल यात्रा को सफल बनाएंगे।
News ANP के लिए नितेश के साथ अंजली चक्रवर्ती की रिपोर्ट..