झरिया(JHARIA) : गुप्त सूचना के अधार पर तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बुधवार को नाटकीय ढंग से तिसरा थाना क्षेत्र के मुकुंदा पंचायत अंतर्गत हुचुक ताड़ गांव के निवासी बैद्यनाथ महतो के आवास में छापामारी किया..
छापामारी के दौरान महतो घर से लगभग 30 लीटर चुलाया गया अवैध देशी शराब व 1.25 क्विंटल फूला हुआ जावा महुआ को बरामद किया गया। जावा महुआ को उक्त स्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। जबकि इस अवैध कारोबार में संलिप्त बैजनाथ माहतो को 30 लीटर देशी शराब के साथ रंगे हाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया..
छापामारी टीम के नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हुचुकटाड़ गांव में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से देशी शराब का कारोबार फल फूल रहा है। जिसको लेकर एक टीम गठित कर नाटकीय ढंग से छापामारी अभियान चलाया गया जिसके तहत भारी मात्रा में जावा महुआ के साथ देशी शराब बरामद किया गया है। जावा महुआ को उक्त स्थल पर नष्ट कर दिया गया। जबकि कारोबारी बैजनाथ माहतो को गिरफ्तार करते हुए तैयार किया गया शराब को भी पुलिस अपने साथ थाना लाई है। तत्पश्चात पकड़े गए अभियुक्त पर मामला दर्ज कर जेल भेजने का काम किया गया..
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट