धनबाद(DHANBAD ): वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह के नेतृत्व में आज जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया जिसके तहत कई वाहनों से जुर्माना प्राप्ति की कार्रवाई भी की गई।
विशेष अभियान के तहत आज CMRI गेट एवं ISM गेट के पास ट्रैफिक पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया जिसके तहत दो पहिया एवं चार पहिया समेत अन्य वाहनों के कागज़ात की जांच की गई। यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई के तहत लगभग तीन लाख रुपये का जुर्माना प्राप्त किया गया। यह जांच अभियान जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे निरंतर जारी रहेगा..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

