POLICE BIG ACHIEVEMENT: मोस्ट वांटेड बाइक लुटेरा मो.दानिश अपने दो सहयोगियों के साथ कतरास से गिरफ़्तार..03 देशी कट्टा ,लूटी गई 02बाइक बरामद..दानिश पर है 40 मामले दर्ज..

POLICE BIG ACHIEVEMENT: मोस्ट वांटेड बाइक लुटेरा मो.दानिश अपने दो सहयोगियों के साथ कतरास से गिरफ़्तार..03 देशी कट्टा ,लूटी गई 02बाइक बरामद..दानिश पर है 40 मामले दर्ज..

धनबाद(DHANBAD): धनबाद पुलिस को सोमवार की रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जब बाइक लूट करने वाले एक मोस्ट वांटेड अपराधी दानिश समेत तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.बताया जाता है कि वे धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र में बाइक छीनतई और लूट की घटना को अंजाम के उद्देश्य से ये बोकारो से धनबाद पहुंचे थे. इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए ..

धनबाद के ग्रामीण एसपी कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि बाघमारा SDPO के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी जिसमें कतरास इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, तेतुलमारी थाना प्रभारी, ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी और उनकी टीम ने लेडीडूमर पुल के पास एक सघन वाहन जांच अभियान चलाया इसी जांच के क्रम में बीती रात 03 अपराधी एक ही मोटरसाइकिल से पकड़े गए..

इनके पास से 06 देसी कट्टा , 03जिंदा कारतूस , 02बाइक,मोटरसाइकिल का अतिरिक्त नंबर प्लेट ,04 मोबाइल फोन पकड़ा गया…

गिरफ़्तार अपराधियों में मोहम्मद अख्तर उर्फ दानिश बोकारो थर्मल का रहने वाला है जबकि उसके दो अन्य सहयोगी भोला कुमार दास उर्फ छोटू और तीसरा रिजवान अंसारी दोनों बोकारो के ही निवासी है ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के अनुसार अकेले दानिश पर बाइक लूट के 40 केस दर्ज है यह एक कुख्यात अपराधी है और धनबाद में इसने लूट के तीन दर्जन अपराधिक कांडों को अंजाम दिया है इसने अपने स्वीकृति बयान में हाल में लूट गए बाइक के बारे में विस्तृत जानकारी दी है.. इसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी था और इस कुख्यात अपराधी की तलाश पुलिस बेसब्री से कर रही थी..

इन तीनों से पूछताछ में इन्होंने अपने गैंग के अन्य साथियों का भी नाम बताया है पुलिस उनकी भी तलाश में छापामारी कर रही है ग्रामीण एसपी कुलदीप चौधरी ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों और जवानों की जमकर तारीफ़ की..

NEWS ANP के लिए कैमरामैन विवेक के साथ कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *