झरिया(JHARIA ): वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार घनुडीह ओपी पुलिस ने सोमवार को घनुडीह रेलवे स्टेशन स्थित वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान बाइक संख्या जे एच 10 बी जी 1661 नंबर गाड़ी जो दुखहरनी मंदिर रेलवे रोड़ होते हुए झरिया की योर जा रही थी..
पुलीस को देखकर युवक गाड़ी को तेजी से भगाने की कोशिश किया। लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण बाइक समेत युवक पकड़ा गया। जांच के दौरान गाड़ी में एक बैग नोटो से भरा पाया गया। वही नोटो की गिनती किया गया तो कुल पांच लाख नगद कैश की बरामद हुईं है। जिसकी जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था..
जिसके तहत एक युवक जिसका नाम आनंद कुमार मंडल है और वह अपने को सरायढेला धनबाद के निवासी बताया है जो कैश लेकर रेलवे लाइन रोड़ होते हुए पुलिस को चकमा देकर शहर के बाहर से फूस बंगला की योर जाने के फिराक में था जिसे जांचोपरांत पकड़ा गया है..
वही पकड़े गए नोटो को एफ एस टी टीम को सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है जिसके तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर ओपी के हृदय राम एवं सशस्त्र बल मौजूद थे..
NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट