नियोजन की मांग को लेकर यूनियन के नेताओं के साथ पीड़ित परिवार ने बीसीसीएल के कोलियरी कार्यालय के समक्ष पार्थिव शरीर लेकर किया हंगामा…

नियोजन की मांग को लेकर यूनियन के नेताओं के साथ पीड़ित परिवार ने बीसीसीएल के कोलियरी कार्यालय के समक्ष पार्थिव शरीर लेकर किया हंगामा…

झरिया(JHARIA): नियोजन की मांग को लेकर यूनाइटेड कॉल वर्कर यूनियन के नेताओं व पीड़ित परिवार ने रविवार को बीसीसीएल 9 के केओसीपी कोलियरी कार्यालय स्थित मृतक घोलटु रजवार का पार्थिव शरीर रख कर घंटों हंगामा करते रहे। बताते चलें कि गोलकड़ीह कुइयां कोलियरी एरिया नंबर 9 में टीएल ट्रामर के पद पर घोलटू रजवार कार्यरत था। जो पिछले महीने काम करने के दौरान गिर पड़ा जिससे उसके कमर और माथे में गंभीर चोट लगी गई थी, जिसे आनन-फानन में सेंट्रल अस्पताल धनबाद में भर्ती किया गया था। जहां डॉक्टरों ने घोलटू की स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया था। जहां पर वह इलाजरत था और शनिवार के दिन ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु अस्पताल में हो गयी। मृतक अपने पीछे एक पत्नी सत्तू देवी व दो पुत्री रीना देवी और मीना देवी को छोड़ गया जिनका रो रो कर बुरा हाल है।

इधर घटना के बाद नियोजन की मांग को लेकर यूनियन के नेताओं व परिजन कोलियरी कार्यालय पहुंच हो हंगामा करने लगें। लोगों का मांग था कि बड़ी पुत्री रीना देवी को नियोजन दिया जाय जिसको लेकर परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र सिंह से परिवार वाले और यूनाइटेड कॉल वर्कर यूनियन के नेताओं ने प्रबंधन से वार्ता किया। परियोजना पी ओ श्री सिंह ने बताया कि 3 महीने बाद परिवार के सदस्य को नियोजन दिया जाएगा, जबकि परिवार वाले तत्काल ही नियोजन की मांग पर अड़े हुए थे, जिसको लेकर कई घंटों तक हो हंगामा होते रहा। हंगामा को देखते हुए दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद मामला शांत हुआ..

वही यूनाइटेड कॉल वर्कर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष एरिया नंबर 9 के विकास मुखर्जी ने बताया कि 3 महीने का समय नियोजन के लिए प्रबंधन ने समय मांगा है , उसके बाद उसकी बड़ी पुत्री को नियोजन दिया जाएगा। इसके लिए एग्रीमेंट पेपर बन गया है। श्री मुखर्जी ने कहा कि नियोजन को लेकर परिवार वाले और ऐटक के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता पार्थिव शरीर को लेकर धरना प्रदर्शन कार्यालय के सामने कर रहे थे, कई बार वार्ता विफल हुई जिसके बाद सहमति बनी..

मौके पर सपन बनर्जी क्षेत्रीय प्रभारी, संतोष यादव क्षेत्रीय सचिव, जगदीश साव, मुखिया संजय गोराई ,नवीन मुखर्जी, प्रवीर मुखर्जी, पिंटू सिंह,मनोज रवानी, योगेश निषाद,रिंकू खान ,नयन महतो, गुप्तेश्वर साव आदि मौजूद थे।

NEWSANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *