धनबाद(TUNDI): टुंडी प्रखंड के शिबू सोरेन आश्रम पोखरिया में आज रविवार को कल्पना सोरेन की नुक्कड़ सभा में भीड़ उमड़ पड़ी।गुरुजी की बहु ओर गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू ने सबसे पहले आश्रम में शहीद श्यामलाल मुर्मू की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित की उसके बाद आश्रम में श्याम लाल मुर्मू जी के परिजनों से मुलाकात की।उन्होंने नुक्कड़ सभा को संबोधित भी किया।उन्होंने उपस्थित लोगो से अपील करते हुए कहा हमने माताओं को सम्मान दिया।हम सरना धर्म कूद की मांग करते है,जातिगत जनन की बात करते हैं तो हमें परेशान किया जाता है।हमारी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी।हमने सरना धर्म कूद की मांग की,खतियान नीति बनाई पर उसे लटका दिया गया।हमारा झारखंड का पैसा केंद्र सरकार नहीं दे रहा है।हेमंत ने किसान का कर्ज माफ कराया,बिजली बिल माफ करा
200 यूनिट बिल माफ कराया।मैया योजना सम्मान योजना पास कराया।हमारी सरकार बनेगी तो दिसंबर से 2500 रुपया देंगे।बीजेपी ने आपके लिए कभी नहीं सोचा,सिर्फ भटकाकर आपसे वोट लेगी।झारखंड में आधी आबादी को हेमंत ने सम्मान दिया,उन्होंने साथ देने का आह्वान किया।जब गुरुजी नहीं झुका तो हेमंत उसी का बेटा है वो कभी नहीं झुकेगा..
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

