सिंदरी विरसा समिति परिसर मे भाकपा माले की हुई अहम बैठक…

सिंदरी विरसा समिति परिसर मे भाकपा माले की हुई अहम बैठक…

धनबाद(SINDRI): 18 अक्टूबर को विरसा समिति परिसर सिन्दरी मे भाकपा माले की एक अहम बैठक बूथ कमेटी को मजबूत करने और सभी पुराने और नए साथियो को एकजुट कर चुनावी समर का विगूल फूंका गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता काॅमरेड सुधीर महतो और संचालन राजीव मुखर्जी ने किया..

मुख्य बक्ता कॉमरेड चन्द्रदेव महतो ने अपने संदेश मे कहा कि ” 20 नवम्बर के चुनावी समर मे सभी साथी एक जूट होकर घर घर जाकर झंडे मे तीन तारा के चुनाव चिन्ह को बताये और भाजपा की केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महगाई, महंगी शिक्षा, मंहगी स्वास्थ्य के सिवा कुछ नही दिया..

सिन्दरी के लोग माले का हाथ मजबूत करे और भारी बहुमत से जीताये तो हम आपके साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेगे और सभी सुख और दुख मे साथ रहेंगे। “कार्यक्रम को सफल आयोजन मे निम्नलिखित साथियो ने योगदान दिए :-सुरेश प्रसाद, विमल रवानी, नुनूलाल टुडू, सागर मंडल, सुभाष मंडल, अजीत मंडल, राजाराम रजक ( मुखिया जी),छोटन चटर्जी, सोहन सोरेन ,मंगल महतो, प्रताप वाउरी, सहदेव सिंह, विरिचि महतो, दशरथ ठाकुर, सुभाष सिंह, नयन दत्त, अनिल सिंह, जितू सिंह, अमर सिंह, पुरन सिंह, संजू वर्मा, फूलचन्द मरांडी, सूरज मरांडी, फूलचन्द वाउरी, आसमान मरांडी, बबलू महतो, बिक्की पंडित मनोज कुम्भकार सहित सैकङो ने उपस्थिति दर्ज किये..

NEWSANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *