बिहार(BIHAR): सीतामढ़ी/मुजफ्फरपुर, बैरगनिया थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बुधवार की रात थाना परिसर स्थित अपने आवास के कमरे में गले में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. सूचना मिलने पर एसपी मनोज कुमार तिवारी, सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा समेतकई वरीय पुलिस अधिकारी बैरगनिया थाना पहुंच गये. थानेदार का शव पंखे से लटका हुआ था. गर्दन में गमछा लगा था. शव की वीडियोग्राफी के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस के वरीय अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटेहैं. हालांकि, सुसाइड के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है. थानाध्यक्ष के कमरे की भी एफएसएल से जांच करायी जा रही है. कुंदन कुमार मूल रूप से पटना जिले के विक्रम के रहने वाले थे. उनका परिवार दानापुर के गोला रोड में रहता है.
NEWSANP के लिये बिहार से ब्यूरो रिपोर्ट