धनबाद(DHANBAD): मंगलवार से चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. बावजूद पथ निर्माण विभाग में बुधवार को तीन योजनाओं के लिए टेंडर पेपर बिका. गुरुवार को तीनों योजनाओं के लिए टेंडर डाला जायेगा. गैर योजना मद की तीनों योजनाओं के लिए प्राक्कलित राशि 39 लाख है. बुधवार को टेंडर पेपर बिक्री की तिथि निर्धारित थी. पथ निर्माण विभाग ने निर्धारित तिथि पर तीनों योजनाओं के लिए टेंडर पेपर की बिक्री की. ग्रुप संख्या एक के लिए तीन संवेदकों ने टेंडर पेपर खरीदा. जबकि ग्रुप संख्या दो के लिए चार व ग्रुप संख्या छह के लिए छह संवेदकों ने टेंडर पेपर खरीदा है. हालांकि पथ निर्माण विभाग में संवेदक पहुंचे. चुनाव आचार संहिताको लेकर संवेदकों में काफी ऊहापोह की स्थिति थी. बावजूद संवेदकों ने तीनों योजनाओं के लिए टेंडर पेपर लिया है. गुरुवार को संवेदक टेंडर डालेंगे.
NEWSANP के लिये धनबाद से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट