सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक 12 घंटे कार्य बहिष्कार पर रहेंगे जूनियर डॉक्टर, ओपीडी व रूटीन सर्जरी होगी प्रभावित, आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले होगा कार्य बहिष्कार
धनबाद (DHANBAD): शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) समेत राज्य के सभी छह मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टर मंगलवार को 12 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे. यह कार्य बहिष्कार फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले होगा.
इसके तहत सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक जूनियर डॉक्टर ओपीडी और रूटीन सर्जरी में अपनी सेवाएं नहीं देंगे. पंजीयन काउंटर से पर्ची जारी नहीं होने दी जायेगी, जिससे नये मरीजों की भर्ती सेंट्रल इमरजेंसी द्वारा ही की जा सकेगी. हालांकि वार्ड में पहले से भर्ती मरीजों की देखभाल और आपातकालीन सेवाएं संचालित रहेंगी यानी इमरजेंसी सर्जरी, गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी, बच्चों का टीकाकारण, पोस्टमार्टम को इससे दूर रखा जायेगा.
सोमवार को फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों (जूनियर डॉक्टरों) की बैठक हुई. इसमें पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन कर रहे जूनियर डाॅक्टरों के समर्थन में एक दिन के कार्य बहिष्कार पर अंतिम निर्णय लिया गया. डॉक्टरों ने कहा कि महिला जूनियर डॉक्टर के साथ अभी तक न्याय नहीं हुआ है, इसलिए हम उनका समर्थन कर रहे हैं.
NEWSANP के लिए धनबाद से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट

