धनबाद (DHANBAD): मोबाइल चोरी हो या गुम हो जाए तो सावधान हो जाएं, मोबाइल चोरी होने के बाद खाते से पैसे की निकासी हो जा रही है। साइबर अपराधियों का यह नया हथकंडा है। इसके शिकार सरायढेला थान के प्राइवेट चालक पप्पू गुप्ता हुए हैं। शिकायत पर साइबर स्टेशन में फाइल दर्ज हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन स्टीलगेट में कहीं गुम हो गया था। मोबाइल गुम होने के बाद उनके तीन अलग-अलग बैंक खातों से 2.85 लाख रुपये की निकासी हो गई। ऐसा नहीं है कि यह पहला मामला है। इसके पूर्व भूली के रहने वाले नासिर के साथ भी ऐसी घटना घटी है। नासिर का मोबाइल बुधनी हटिया में गुम हो गया था। उनके खाते से साइबर अपराधियों ने 3 लाख रुपये से ज्यादा की निकासी कर ली थी। गोविंदपुर में रहने वाले एक शख्स के साथ भी ऐसी ही घटना हुई है.
रोजाना 5 से 6 मोबाइल चोरी की हो रही है घटनाए
शहर में रोजाना 5 से 6 मोबाइल चोरी या गुम होने की अफवाहें पहुंच रही हैं। खास कर स्टीलगेट सब्जी बाजार में सबसे ज्यादा घटनाएं हो रही हैं। हीरापुर हटिया, बरटांड़ बस स्टैंड और पुराने बाजार में भी चोरों की सक्रियता बढ़ी है.
यह भी जानना जरूरी है
आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो आरोपी को पुलिस को सौंप कर मत छोड़ो दीजिये। इसकी शिकायत पुलिस से जरूर करें। तभी चोर के खिलाफ कार्रवाई कर सकेगी.
मोबाइल चोरी या गुम हो तो क्या करें, बता रहे हैं
मोबाइल चोरी या गुम होने पर संबंधित थाने में शिकायत करें.
सिम बंद करने के लिए संबंधित कंपनी के हेल्पलाइन को फोन करें.
मोबाइल में बैंक अकाउंट का पिनकोड आदि न रखें.
मोबाइल जिस बैंक अकाउंट से लिंक है, उसे होल्ड करें.
खाते से पैसे की निकासी हो जाती है तो नेशनल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर फ़ोन करें.
NEWSANP के लिए धनबाद से रागिनी पांडेय की रिपोर्ट