धनबाद(SINDRI): नगर निगम की ओर से शहरपुरा सब्जी मार्केट को 1,95,42,634 करोड़ की लागत से 6 माह में वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। सोमवार को सिंदरी विधायक की धर्मपत्नी तारा देवी द्वारा नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर मनीष साव, सांसद प्रतिनिधि सुनील चौधरी, जिला मोर्चा उपाध्यक्ष सुनील चौधरी,राजेश चौधरी ,ईश्वर यादव, 55 नंबर वार्ड पार्षद साहब राम हेंब्रम, 53 नंबर वार्ड पार्षद चंपा देवी, उपस्थित थे। 2 एकड़ में बन रहे वेंडिंग जोन में आठ शेड में 192 दुकाने एवं उनके नीचे आवंटित विक्रेताओं के स्टोर रूम बनाए जाएंगे। इसके अलावा ड्रेनेज सिस्टम,विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था के साथ महिलाओं और पुरुषों के लिए दो शौचालय का निर्माण किया जाएगा। वेंडिंग जोन में निकासी और प्रवेश के लिए दो गेट का निर्माण किया जाएगा। फल सब्जी व मांस मछली के लिए अलग-अलग शेड आवंटित किए जाएंगे।
वेंडिंग जोन का मतलब
स्थानीय प्राधिकरण द्वारा टाउन वेंडिंग कमेटी की सिफारिश के आधार पर स्थित वेंडर के लिए तय किया गया एक खास इलाका
वेडिंग जोन का लाभ
वेडिंग जोन की वजह से सड़क पर वेंडिंग करने वाले लोगों को एक खास जगह मिलती है।
मौके पर समीर बाउरी, अरविंद पाठक,कांति महतो, विधान मंडल, नवीन महतो, प्रमुख सिंह, गणेश महतो, गोपाल महतो,अरविंद सिंह ,इंद्रजीत सिंह, बलवीर सिंह नागी के साथ बड़ी संख्या में सब्जी मार्केट के विक्रेता उपस्थित थे.
NEWSANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट.