धनबाद(NIRSA): निरसा के मदनपुर पंचायत में आगामी 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन होगा उक्त जानकारी आयोजनकर्ता तिलतोड़िया निवासी सूर्यकांत दत्ता ने रविवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी, श्रीदत्ता ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथावाचक उत्तम कृष्ण शास्त्री जी पधार रहे हैं..
जिनके मुख वाणी से प्रवचन की जाएगी 14 अक्टूबर दिन सोमवार प्रातः 8 बजे और भव्य झांकियां, गाजे बाजे के साथ 108 कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी कलश यात्रा तिलतोडिया गांव का भ्रमण करते हुए बड़ा तालाब में जल भरकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी और मंगलवार 15 अक्टूबर से प्रतिदिन संध्या 4 बजे से संध्या 7 बजे तक उत्तम कृष्ण शास्त्री जी द्वारा कथा का आयोजन होगा इस आयोजन में तिलतोड़िया गांव के दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे,वाहन पड़ाव ,पेयजल एवं श्रद्धालुओं के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था रहेगी इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर भक्तगण कथा का श्रवण करें और पुण्य का भागी बने..
बताते चले कि तिलतोड़िया गांव में देवी चित्रलेखा, देवकीनंदन महाराज जी का सफल श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो चुका है और इस बार श्री उत्तम कृष्ण शास्त्री जी का आगमन होने जा रहा है जिसकी तैयारियां का अंतिम रूप दी जा रही है तिलतोड़िया गांव के युवाओं में श्रीमद् भागवत कथा आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखी जा रही है..
NEWSANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट..