पाकुड़(PAKUD): विजयादशमी पर मां दुर्गा की शक्ति स्वरूपा,सनातन संस्कृति के प्रतिक शस्त्र पूजा किया गया…इस दौरान दर्जनों विभिन्न तरह के शस्त्रों का पूजा किया किया…मौके पर सनातनियो पर उत्साह देखा गया…
दुर्गापूजा के पंडाल में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा के समीप विजयादशमी के शुभ अवसर पर युवाओं व मातृशक्तियों ने हिसाबी राय के नेतृत्व में पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चार के शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया… पुरोहित ने शस्त्र पूजन करवाया… शस्त्र पूजन पर जय माता दी की जय घोष से गुंजयमान हो उठा…पूजा मंडप में उपस्थित युवा एवं महिलाओं में उत्साह देखा गया है….
दर्जनों लोगों ने अपने-अपने शास्त्रों का सामूहिक पूजन किया…शस्त्र पूजन में उपस्थित महिला सम्पा साहा ने कहा कि दशहरा के शुभ अवसर पर शस्त्र पूजन करने की परंपरा सदियों पुरानी है…इस दिन हर घर में शास्त्रों की पूजा होती है…कहा कि दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है…विजयदशमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम रावण एवं देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध कर बुराई पर अच्छाई के प्रति का संदेश दिया था…
NEWSANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट