धनबाद (DHANBAD): दुर्गापूजा में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान मैं बदलाव किया है। नए बदलाव में रणधीर वर्मा चौक-झारखंड मैदान- बरमसिया मार्ग को वन वे कर दिया गया है। दुर्गापूजा तक यह व्यवस्था लागू रहेगी..
इस दौरान रणधीर वर्मा चौक से हरिमंदिर अथवा अभया सुंदरी स्कूल के रास्ते झारखंड मैदान होते हुए बरमसिया की तरफ जाने वाले मार्ग पर नो-एंट्री रहेगी। यह निजी वाहन एवं सवारी गाड़ी पर लागू होगा। मनईटांड़ से बरमसिया के रास्ते रणधीर वर्मा चौक की तरफ छोटे वाहनों आ सकते हैं लेकिन इस रास्ते से वापस नहीं जा पाएंगे..
मनईटांड़ जाने के लिए बैंक मोड़- धनसार चौक- हावड़ा मोटर के रास्ते जाना होगा। झारखंड मैदान पूजा पंडाल जाने वाले लोगों को कोर्ट मोड़ स्थित कोहिनूर मैदान में गाड़ी को पार्क करना होगा। लिंड्से क्लब मोड़ से लोगों को पैदल ही पंडाल तक जाना पड़ेगा..
NEWSANP के लिए धनबाद से रागिनी पाण्डेय की रिपोर्ट