धनबाद (DHANBAD): इस साल केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) के क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार की घोषणा बुधवार को कर दी गई . नोबेल कमेटी ने बताया कि 2024 को नोबेल डेविड बेकर, डेमिस हसाबिस और जॉनन एंड जंपर को देने का फैसला हुआ है.
बेकार को कंप्यूटेशनल प्रोटीन डिजाइन बनाने के लिए और हसाबिस और जंपर को प्रोटीन स्ट्रक्चर की भविष्यवाणी के लिए यह सर्वोच्च पुरस्कार दिया जाएगा. बेकर ने 2003 में एक नया प्रोटीन डिजाइन किया था इसके बाद उनके रिसर्च ग्रुप ने एक के बाद एक कल्पनाशील प्रोटीन बनाएं, जिसमें ऐसे प्रोटीन भी हैं जिनका उपयोग फार्मास्यूटिकल्स टिके बनाने नैनोमटेरियल और छोटे सेंसर के रूप में हो सकता है.
हसाबिस और जंपर एआई मॉडल अल्फाफोल्ड 2 विकसित किया जो लगभग उन सभी 20 करोड़ प्रोटीन की संरचना का पुर्वानुमान लगा सकता है. जिनकी पहचान हुई है. इस मॉडल के बनने के बाद इनका 190 देश में 20 लाख से अधिक लोग कर चुके हैं. बेकर वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है. ब्रिटेन की हसाबिस गूगल डिपमाइंड के सीईओ है .वहीँ लंदन के जंपर गूगल डिपमाइंड के सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट है..
NEWSANP के धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट