दुर्गा मंडप मटकुरिया में वर्ष 1977 से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है, दुर्गा पूजा समिति के द्वारा इस वर्ष 48वाँ वर्षगाँठ मनाया जा रहा है।
दुर्गा मंडप मटकुरिया में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा का मुख्य आकर्षक का केंद्र वहाँ होने वाली आकर्षक विद्युत सज्जा और पंडाल का इंटीरियर डेकोरेशन है।
धनबाद (DHANBAD): 48वें वर्षगाँठ के आयोजन पर समिति द्वारा पश्चिम बंगाल के चन्दन नगर की लाइटिंग से मटकुरिया को सुशोभित किया गया है। साथ ही धनबाद के कलाकारों द्वारा पंडाल का इंटीरियर डेकोरेशन किया हया है। की गई आकर्षक विधुत सज्जा और पंडप का डेकोरेशन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को अपने और आकर्षित कर रहा है।
मौके पर समाजसेवी रंजीत सिंह नें बताया की मटकुरिया में होने वाली दुर्गा पूजा का धनबाद में काफ़ी नाम है और मटकुरिया धनबाद को हर वर्ष नई नई चीजें परोसने का काम करती है। मटकुरिया में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा की चर्चा वे पिछले कई वर्षों से सुनते आ रहें थे, इस वर्ष उन्हें और उनके परिवार को उद्धघाटन का मौका मिला। दुर्गा पूजा समिति मटकुरिया के सदस्यों और मटकुरिया वासियों से मिलने वाले प्यार और आशीर्वाद के लिए रंजीत सिंह नें मटकुरिया वासियों का आभात व्यक्त किया..
आज माँ की श्रृंगार पूजा गुड्डू तुलसीयान एवं उनके परिवार की और से की गई। श्रृंगार के बाद माँ दुर्गा का मनमोहक दृश्य देखने ही बनता था..
मौके पर समिति के चेयरमैन चन्द्रिका सिंह, वाईस चेयरमैन मोहन सिंह छाबड़ा, अध्यक्ष नितिन भट्ट, सचिव नरेंद्र सिंह राजू, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह बाबू, रोहन कुमार, भावेश सिंह, द्वारिका तिवारी, राकेश राम, गोबिंद बरनवाल, राजेश प्रसाद, शंकर कुमार, वीरेंदर तिवारी, नरेंद्र कुमार, कृष्णा प्रसाद सिन्हा, अमिताभ गुप्ता, राहुल हपता, अजित पटेल, अरूम द्विवेदी, सोनी सिंह, विकास जैन, मनोज गोंड, नीरज गुप्ता, जेनल गुप्ता, रोहित शर्मा, सौरभ कुमार, अंकित पासवान, विशाल प्रसाद, मनोज राय, सुनील कुशवाहा, शशि कुमार चौरसिया, विजय राजवंशी, प्रिन्स अग्रवाल, पुनीत यादव, आदर्श चौधरी, गुर्वित चौहान, रौनक चौधरी, नविन गुप्ता, कारण साव, विशु कुमार, सागर कुमार, गोलू कुमार, राजा कुमार, पियूष कुमार, रितेश साव, गणेश मन्ना, श्रेया सेन, अलंकृता कुमारी, सिमरन कुमारी, बेबो कुमारी, रिम्पी कुमारी सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहें।
NEWSANP के लिए धनबाद से कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट

