पाकुड़( PAKUD): पाकुड़ हिरणपुर थाना क्षेत्र के बरमसिया गाँव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम का चावल चोरी करवाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि विद्यालय के अध्यक्ष ने 25 किलो चावल से भरी झोला को पकड़कर विद्यालय मैं ही रख दिया…
दरसल स्कूल के प्रभारी योगेश्वर साहा के द्वारा स्कूल के संजोजीका को MDM का चवाल लगभग 25किलो दे दिए….
वहीँ एमडीएम का चावल जैसे ही बाहर निकला तो अगल-बगल के लोगों ने विरोध कर दिया। लोगों का विरोध देख विद्यालय के प्रभारी द्वारा चावल को फिर से स्कूल मैं रख दिया गया
वहीँ स्थानीय लोगो ने स्कूल के प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है….
NEWSANP के लिए पाकुड़ से अमरदेव की रिपोर्ट