नवरात्री के बीच BCCL कर्मियों के खाते में आए बोनस..बाज़ार हुआ बम बम…

नवरात्री के बीच BCCL कर्मियों के खाते में आए बोनस..बाज़ार हुआ बम बम…

धनबाद(DHANBAD): त्योहार की तैयारियां अंतिम चरण में है। हजारों कर्मचारियों का बोनस का इंतजार भी खत्म हो गया। बीसीसीएल, टाटा, रेलवे समेत विभिन्न विभाग और कार्पोरेट कंपनियों के कर्मचारियों को बोनस का भुगतान हो चुका है। अकेले बीसीसीएल के लगभग 30500 कर्मचारियों को 310 करोड़ रुपए बोनस का भुगतान किया गया है। धनबाद डीविजन में 21 हजार रेलवे कर्मचारियों के खाते में लगभग 38 करोड़ रुपए तो जिले में टाटा झरिया डिविजन के 1657 कर्मचारियों के बीच कुज 19.55 करोड़ रुपए बोनस का भुगतान हो चुका है। इन कंपनियों के अलावा जिले में कार्पोरेट कंपनियों के हजारों कर्मचारियों के खाते में भी लगभग 100 करोड़ रुपए बोनस के रूप में भुगतान किया गया। बोनस की राशि का भुगतान होते ही कारोबारियों के अनुमान के अनुसार बाजारों में त्योहार की खरीदारी तेज हो गई है। फैशन, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, ऑटोमोबाइल, ज्वेलरी, फर्नीचर, रियल इस्टेट सेक्टर हर जगह खरीदारी भी हो रही है। कुल मिलाकर बाजार त्योहार के रंगों से सराबोर हो चुका है। वहीं बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि सभी कर्मियों को नौ अक्टूबर की निर्धारित तिथि से पहले ही बोनस का भुगतान किया गया। जबकि धनबाद रेल मंडल के करीब 24500 कर्मचारियों को बोनस का भुगतान किया गया है।

महंगा होने के बावजूद ज्वेलरी की खरीदारी

सोना 75 हजार की उंचाई पर है। चांदी लाख रुपए किलो का भाव छूने वाला है। लेकिन डिमांड कम नहीं हुई है। त्योहार पर ज्वेलरी बाजार भी गुलजार है। ह सर्राफा दुकानों पर भी कीमत और जरूरत के अनुसार हर तरह के गहने उपलब्ध हैं। सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन गोयनका का कहना है कि प दिनों-दिन सोना-चांदी के भाव बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में त्योहार पर ज्वेलरी की – खरीदारी ग्राहकों के लिए आसान है। क्योंकि त्योहार पर ग्राहकों के पास पैसे रहते हैं और सोना-चांदी में निवेश सबसे सुरक्षित और फायदेमंद होता है..

NEWSANP के लिए धनबाद से रागिनी पाण्डेय की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *