झरिया(JHARIA) । पूर्णिमा नीरज सिंह ने मुख्यमंत्री विवेकानुदन निधि से झरिया दाल पट्टी (केनरा बैंक के निकट) निवासी बबलू प्रसाद सोनी के पुत्र नितेश कुमार सोनी के उपचार के लिए सहायता राशि 75 हजार का बैंक ड्राफ्ट सौंपा।
विदित हो कि नितेश सोनी असाध्य रोग से ग्रस्त है तथा इनका उपचार पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है। विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने मरीज के पिता को बैंक ड्राफ्ट सौंपते हुए जल्द स्वस्थ होने की कामना की। ड्राफ्ट प्राप्त होने पर मरीज के परिजनों ने विधायक श्री सिंह के प्रति आभार जताया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, बीरेंद्र बहादुर सिंह, झुन्नू गुप्ता, राजेश सिंह आदि मौजूद थे।
News ANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट
Posted inMLA PURNIMA SINGH POLITICS
पुत्र के ईलाज करवाने हेतु JHARIA MLA ने पिता को सहायता राशि के रूप में 75 हजार रुपए की बैंक ड्राफ्ट सौपा, जल्द स्वास्थ्य होने की किया कामना…
