धनबाद. (DHANBAD)धनसार के एक स्कूल की दो छात्राओं के साथ घटित घटना को लेकर प्रधानाध्यापक की शिकायत पर पॉक्सो का मामला दर्ज हुआ था. दोनों पीड़िता सहमी हुई है तथा पुलिस के साथ सीडब्लूसी में जाने से इंकार किया था.थाना प्रभारी ने इसकी लिखित सूचना सीडब्लूसी अध्यक्ष को दी थी.

मामला अदालत में भी उठा. सीडब्लूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने इसके लिए महिलाओं की जॉइंट टीम का गठन किया था. टीम में सिर्फ़ महिलाएं शामिल थी.अपने तरह का यह पहला मामला था जिसमें ऐसी टीम बनायी गई थी.श्री मुखर्जी ने कहा टीम में सीडब्लूसी की दो सदस्य ममता अरोड़ा, संध्या सिन्हा, चाइल्ड हेल्प लाइन की को ऑर्डिनेटर स्मिता कुमारी एवं ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार की अनामिका सिंह शामिल की गई थी.
टीम ने पीड़िताओं के परिवारजनों से मिलकर बातचीत की.स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं धनसार प्रभारी से भी बातचीत की.रिपोर्ट सोमवार को सीडब्लूसी प्राप्त होगी . उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
NEWS ANP के लिए कुंवर अभिषेक सिंह की रिपोर्ट