अपहरण करने की नियत से दुकानदार का सिर पर फोड़ा, 45,000 रुपये छीना…

अपहरण करने की नियत से दुकानदार का सिर पर फोड़ा, 45,000 रुपये छीना…

धनबाद (DHANBAD): भूली ओपी क्षेत्र के शमशेर नगर मिहिजाम क्लिनिक के निकट रहने वाले मो फैज आलम ने शुक्रवार को कई लोगों के खिलाफ अपहरण करने की नियत से मारकर घायल करने और 45 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

मो फैज ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात उसके भाई मो शादाब आलम और वह अपनी दुकान भूली मोड़ से महाजन को रुपया देने स्टेशन की ओर जा रहे थे. स्टेशन पर पहले से काले रंग का वाहन (बोकारो में रजिस्टर्ड नंबर 7500) से अचानक आठ लड़के उतरे और भाई को वाहन में बैठाना चाहा. उसने विरोध किया, तो एक व्यक्ति ने दुकान से कोल ड्रिंकी बोतल उठाकर भाई के सिर पर फोड़ दी. इससे खून बहने लगा. हमलोगों के शोर मचाने पर अपहर्ताओं ने उसकी जेब से 45,000 रुपये छीन लिये.

आस-पास में पहले से चाय पी रहे लोगों तथा गुडू खान, हसन आयुबी एवं गुलाम के सहयोग से एक युवक शुभम यादव (रेलवे कॉलोनी, रंगाटांड़) को पकड़ लिया गया. फैज ने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने वालों में बंटी रवानी, मो अब्बास व चार-पांच अंजान लड़के थे. उन्हें देखकर वह पहचान लेगा. सूचना पर पुलिस पहुंची और शुभम को पकड़कर थाना ले आयी. वहीं शदाब को सदर अस्पताल प्राथमिक उपचार कराया गया. वहां से एसएनएमएमसीएच और फिर रिम्स रेफर कर दिया गया.

NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *