धनबाद : (DHANBAD)हाईकोर्ट द्वारा कोयला चोरी मामले में सीबीआई जांच के आदेश के बाद धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने शुक्रवार को धनबाद परिसदन में प्रेस वार्ता कर खुशी जाहिर करते हुए हाईकोर्ट फैसले को नवरात्री में माता का आशिर्वाद बताते हुए आभार व्यक्त की और कहा की अबैध खनन में सैकड़ों मजदुरो की जान गयी है।
ढुल्लू ने आरोप लगाया कि “हेमंत सरकार संरक्षण में धनबाद के पूर्व SSP संजीव कुमार के कार्यकाल में धनबाद में लुट की आजादी थी। अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज उठाने पर उन्हें भी षड्यंत्र के तहत जेल भेजा गया था अब सीबीआई की जांच में सब दुध का दुध और पानी का पानी हो जाएगा”
संजीव कुमार के बाघमारा डीएसपी से एसएसपी तक के सफर में धनबाद में जम कर खनीज संपदाओं की लुट हुई है। कोर्ट के आदेश के बाद धनबाद की जनता में खुशी की लहर है सभी भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
NEWS ANP के लिए रागिनी पांडेय की रिपोर्ट..