विधि विधान के साथ नवरात्रा का पूजा जारी ..

विधि विधान के साथ नवरात्रा का पूजा जारी ..

झरिया।(JHARIYA )कोयलांचल में दुर्गा पूजा की तैयारियां तेज हो गई है। पंडाल सजने लगे हैं वहीं बलियापुर प्रखंड के MOCP में 108 नवयुवक दुर्गा पूजा समिति सेक्टर 01 द्वारा हर बर्ष की भाति इस बर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है..

भव्य पंडाल का भी निर्माण कार्य जारी हैऔर इस बर्ष भी भव्य मेले का आयोजन किया गया है। वहीं आज से शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूप की पूजा-अर्चना की जा रही है। शास्त्रों व पुराणों अनुसार नवरात्रि में कलश को नौ दिनों तक पूजा स्थल पर रखा जाता है। घट स्थापना के लिए गंगाजल, नारियल, लाल कपड़ा, मौली, रोली, चंदन, पान, सुपारी, धूपबत्ती, घी का दीपक, ताजे फल, फूल माला, बेलपत्रों की माला और एक थाली में साफ चावल की ज़रूरत होती है।मान्यता है कि जो कोई भी श्रद्धा और विधि-विधान से मां शैलपुत्री की पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और उसे हर प्रकार के कष्‍ट से मुक्ति मिलती है।

मां के आशीर्वाद से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। वहीं मंदिर में मौके पर अध्यक्ष कमलदेव राम, संयोजक रितेश निषाद, सचिव मानिक बाउरी, सदस्य कुलदीप साव, पुजारी प्रशांत आचार्या, आचार्य भुकल महतो एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।
News ANP के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *