धनबाद(SINDRI): 9 अक्टूबर शुक्रवार को दिवंगत नेता काॅ जनार्दन हरिजन की पुण्यतिथि को हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी व्यापक तरीके से मनाने के लिए मोदीडीह गांव में भाकपा माले की एक बैठक सिन्दरी परसबनीया के प्रभारी नकुल देव सिहं की अध्यक्षता मे की गई तथा संचालन पार्टी के वरिष्ठ साथी एवं जिला कमेटी के सदस्य काॅ सुधीर महतो के द्वारा की गई ।
इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में भाकपा माले की जीत सुनिश्चित करने के लिए परसबनिया पंचायत के हर बुथ को जीतने की रणनीति बनाई गई । इसकी सफलता के लिए 25 सदस्यीय समीती गठित कि गयी यह समीती बडी जन गोलबंदी आर्थिक गोलबंदी करने के लिए जन अभियान के बतौर कार्य करेंगी.
भाकपा माले के राज्य कमेटी के सदस्य जिला सह सचिव कार्तिक प्रसाद,राज्य कमिटी सदस्य सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, मंगल महतो, बबलू महतो, विमल रवानी, रामलाल रवानी, साजन हरिजन गोविंद हरिजन मनोज रवानी राजाराम रजक राजू बावड़ी रमेश बावड़ी गौतम महतो आसमान मरांडी राजू हरिजन वीरू हरिजन राकेश रवानी जगतू महतो सीताराम महतो गोपाल हरिजन आदि लोग मौजूद थे..
NEWSANP के लिए सिन्दरी से राज कुमार शर्मा के साथ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।