धनबाद(निरसा):झारखंड सरकार द्वारा राज्य में मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना चलाई जा रही है जिसके तहत झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड घरेलू उपभोक्ता जो प्रति माह दो यूनिट से कम और पूरे वर्ष में चौबीस सौ यूनिट से कम खपत करने वाले श्रेणी में आते हैं वैसे लाभूको को इस योजना का सीधा लाभ मिला है, इस श्रेणी में आने वाले जितने भी बकायदार है उन सबों का बिल माफी किया गया है और बिल माफी का प्रमाण पत्र भी दिया गया है उसी के तहत शुक्रवार को उत्तर पंचायत सचिवालय में विद्युत पदाधिकारीयो के नेतृत्व में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र सुपुर्द किया गया जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता महेश प्रसाद महतो ने बताया कि झारखंड सरकार के पहल पर बिजली बिल माफी का प्रमाण पत्र दी जा रही है जिसके तहत निरसा प्रमंडल के लगभग 36,000 विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं कुल 19 करोड रुपए की राशि माफ की गई है। अगर निरसा दो में कुल 11,500 उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिला है जिसके तहत 4 करोड़ 25 लाख रुपया माफ की गई है, माफी योजना के तहत बीते 31 अगस्त 2024 तक की राशि माफ की गई है और आज कुल 78 लाभुको को प्रमाण पत्र दिया गया, वहीं समारोह में उपस्थित उत्तर पंचायत के मुखिया मलका मेहर निगार ने इस पहल के लिए झारखंड सरकार को खूब सराहा और कहां की यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिससे आम गरीबों को इसका सीधा लाभ मिला है वही लाभुक भी अपने बकाया बिल माफी होने पर काफी खुशी इजहार किया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर विद्युत विभाग के मनोज कुमार निराला,आलोक कुजूर, सलिमचंद्र बिरुआ,राम केवल मंडल,सुमित बाउरी, ललन रवानी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…