90 हजार रुपये बकाया माफ होने पर खिल उठा मनोज प्रसाद का चेहरा…

90 हजार रुपये बकाया माफ होने पर खिल उठा मनोज प्रसाद का चेहरा…

धनबाद (धनबाद): बिजली बिल माफी योजना के तहत गुरुवार को धनबाद डिवीजन के दामोदरपुर, झरिया, निरसा व सिंदरी में लाभुकों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. दामोदरपुर में आयोजित कैंप में 200 यूनिट से कम बिजली का खपत करने वाले 50 से ज्यादा लाभुकों का बकाया बिजली बिल माफ किया गया. इसमें मनोज प्रसाद भी शामिल थे.

मई से लेकर अगस्त माह के बीच 200 यूनिट से कम बिजली खपत करने पर उनका पहले का सभी बकाया बिल माफ किया गया है. कुल 90 हजार रुपये बकाया माफ होने पर मनोज प्रसाद का चेहरा खिल गया. इसके लिए उनको प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. दामोदरपुर में आयोजित कैंप में जेबीवीएनएल, धनबाद एरिया बोर्ड के जीएम अशोक कुमार सिन्हा, एसइ एसके कश्यप, कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

बता दें कि धनबाद एरिया बोर्ड के लगभग एक लाख 25 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर इस योजना का लाभ मिला है. इन उपभोक्ताओं को अपना बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करना होगा. बिल में एरियर की राशि जीरो दिखाई देगा. ऐसे उपभोक्ताओं को कैंप लगाकर बिजली बिल माफ होने का प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा. वर्ष 2024, अगस्त तक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का बिल माफ किया गया है.

इस दिन यहां लगेगा कैंप

चार अक्टूबर :

निरसा शिवलीबाड़ी नॉर्थ, बलियापुर ब्लॉक ऑफिस, टुंडी सब डिवीजन, केंदुआ-करकेंद्र सब डिवीजन.

पांच अक्टूबर :

पंचायत भवन निरसा पतालबाड़ी, नेहरू मैदान सिंदरी शहरपुरा, गोविंदपुर सब डिवीजन, नावाडीह सब डिवीजन.

NEWSANP के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *