गिरिडीह(GIRIDIH): मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष के योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण को लेकर गुरुवार को सदर प्रखंड के सामुदायिक भवन मगरोडीह में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान रांची से भी एक टीम जांच के लिए गिरिडीह पहुंची थी। इस टीम में डीआरपी भीमलाल साहू जेई मोहम्मद अब्बास अंसारी जन सेवक अनूप कुमार बीआरटीपीएल मनोज महतो शामिल थे।
इस दौरान वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022 23 के अंतर्गत मनरेगा के तहत योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। दोनों वित्तीय वर्ष के तहत संचालित पूर्ण अपूर्ण योजनाओं का ब्योरा प्रस्तुत किया गया।
इस क्रम में कई कमियां भी पाई गई। ग्रामीणों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं को टीम के समक्ष रखा। इस दौरान नियमानुसार कार्यों को पूरा करने और फाइन लगाने की बात कही गई। जनसेवक अनूप कुमार ने बताया कि मगरोडीह में 90 मुद्दे आए इनमें से बहुत से मुद्दों को सॉर्ट आउट किया गया।
उन्होंने कहा कि कई मनरेगा कार्यों का भुगतान कर लेने की बात सामने आई है और कामों को पूरा नहीं किया गया साथ ही आम बागवानी एवं अन्य कार्यों की समीक्षा की गई।
मनोज महतो ने बताया कि मनरेगा के कार्य धरातल पर नहीं उतर रहा है जहां तहां डोभा का निर्माण करा दिया गया है। मनरेगा कार्यो में जेसीबी लगाकर काम पूरा करा लिया गया है जो नियम के विरुद्ध है। कहां की 18 आमबगवानी और 45 वृक्षारोपण योजना गायब है जो जांच की विषय है। यहां के बाद पाठकडीह में भी योजनाओं का जनसुनवाई किया गया।
NEWS ANP के लिए गिरिडीह से अजय चौरसिया की रिपोर्ट..