
धनबाद(निरसा)।दुर्गा पूजा को लेकर चिरकुंडा थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रामजी राय एवं संचालन पूर्व पार्षद माणिक लाल गोराई ने की। बैठक के दौरान चिरकुंडा क्षेत्र में सफाई, गंदा जलापूर्ति, अनियमित बिजली का मुद्दा छाया रहा। लोगों ने नगर व्यवस्था को लेकर जमकर भड़ास निकाली। कहा कि नगर परिषद का बुरा हाल है। कोई काम ठीक से नहीं हो रहा है। कहा कि प्रायः बैठकों में इन सब मुद्दों पर चर्चा की जाती है। लेकिन अमल नहीं किया जाता है। पूर्व नगर उपाध्यक्ष संतु चटर्जी ने कहा चिरकुंडा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहद खराब है। इसे नगर प्रबंधन हल्के में नहीं लें। यदि किसी निजी कंपनी को मेनटेनेंस काम दिया गया तो काम करने नहीं दिया जाएगा। लोगों ने जगह जगह पुलिस को तैनाती की मांग की। मौके पर बीडीओ मधु कुमारी, सीओ कृष्ण कुमार मरांडी, एसडीओ (बिजली) संतोष मंडल, चिरकुंडा नगर परिषद ईओ विजय कुमार हांसदा, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन, उपेंद्र नाथ पाठक, दशरथ साव,काजल चक्रवर्ती, अनिल यादव, कल्याण गोराई, रंजीत बाउरी, राजू अंसारी, जियाउद्दीन शाह, अजय पासवान, फिरोज खान, गोपाल सिंह, अजय सिंह, योगनाथ गोस्वामी, वरुण दे, झंटू कांझीलाल, बच्चू राय, पवन शर्मा उपस्थित थे।
NEWS ANP के लिए निरसा से संतोष की रिपोर्ट…