झरिया (JHARIA)। आईएमएमए (IMMA) झरिया चैप्टर ने गुरुवार को बस्ताकोला ऑफिसर्स क्लब में “खानों में सुरक्षा मानकों में सुधार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जंहा एन.के. सिंह (अध्यक्ष), मोहम्मद यूनुस अंसारी (कोषाध्यक्ष), संजय सिंह, किशोर यादव, जे.एस. महापात्र, अभिषेक शर्मा, सतीश मिश्रा, देबाशीष बाग, टी. पासवान और अन्य अधिकारियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया।
मौके पर दीपक कुमार ने खानों की सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर प्रस्तुति दी। बस्ताकोला के महाप्रबंधक ए.के. सिन्हा ने इस कार्यशाला का आयोजन खानों में सुरक्षा मानकों को सुधारने के उद्देश्य से किया। सभी प्रतिभागियों ने इस पहल के लिए बस्ताकोला जीएम का धन्यवाद किया।
News A N P के लिए झरिया से अरविंद सिंह बुंदेला की रिपोर्ट