आसनसोल(ASANSOL) | पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम वार्ड संख्या 57 के बराचक ग्राम स्थित बराचक दुर्गापूजा उन्नयन समिति मे चंदे के पैसे व मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी द्वारा समिति को दीये जाने वाले अनुदान राशि के रकम की उचित हिंसाब नही देने को लेकर समिति के सदस्यों व समिति के अध्यक्ष के बिच दो फांड़ हो गया है, समिति के सदस्यों की अगर माने तो उन्होने पश्चिम बर्धमान के जिला शासक व आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सहित आसनसोल साऊथ थाना व आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी के प्रभारी को एक लिखित आवेदन देकर बराचक दुर्गापूजा उन्नयन समिति के अध्यक्ष गोरंगों पाल के ऊपर यह गंभीर आरोप लगाया है की वह पूजा कमिटी मे 2018 से अध्यक्ष के पद पर पदस्थापित हैं,
समिति के अन्य सदस्यों की पहल पर समिति का पिछले वर्ष 2023 मे रजिस्टेशन भी करवाया गया, कमिटी के रजिस्ट्रेशन के बाद गोरांगो पाल को फिर से अध्यक्ष पद पर समिति के अन्य सदस्यों द्वारा नयुक्त भी किया गया, वहीं जब कमिटी के फंड मे रखे चंदे के पैसों व मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी द्वारा दीये जाने वाले कमिटी की अनुदान राशि के बारे मे जब कमिटी के सदस्यों ने हिंसाब माँगा तो कमिटी के अध्यक्ष गोरांग पाल ने हिसाब माँगने वाले सदस्यों को धीरे -धीरे कमिटी से हटाना शुरू कर दिया, जिसके बाद कमिटी के सदस्यों ने कमिटी के अध्यक्ष गोरांग पाल के खिलाफ इलाके के लोगों को लेकर मोर्चा खोल दिया और कमिटी के अध्यक्ष पद से गोरांग पाल को त्याग पत्र देने व उसे उसका पद छोड़ने की मांग की पर गोरांग पाल ने कमिटी की अध्यक्ष पद से त्याग पत्र देने से साफ मना कर दिया,
जिसके बाद कमिटी के सदस्यों ने इलाके के लोगों का समर्थन लेकर पश्चिम बर्धमान जिला शासक, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर, आसनसोल साऊथ थाना व आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी को लिखित शिकायत कर मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी द्वारा उनकी दुर्गापूजा समिति को मिलने वाली अनुदान राशि समिति के अध्यक्ष गोरांग पाल को नही देने की मांग करते हुए समिति के सदस्यों के हांथों मे सौंपने की गुहार लगाई है की वह हर वर्ष की तरह इस वर्ष मे इलाके के लोगों के साथ मिल जुलकर बिना किसी भेदभाव व जातिवाद कर माँ दुर्गा की पूजा याचना कर सकें, कमिटी के अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलने वालों मे दिलीप नंदी, सीताराम दे, सुबोल दे, मोहन तांती, संकर बोस, भक्ति पद्द पाल सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे
NEWS ANP के लिए पश्चिम बंगाल से अमरदेव की रिपोर्ट