छात्र गर्जना के तहत कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थी परिषद ने काला दस्तावेज पेश किया

छात्र गर्जना के तहत कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थी परिषद ने काला दस्तावेज पेश किया

पाकुड़(PAKUR)-राज्य सरकार के सफलता को लेकर प्रदेश स्तर में तय किए गए कार्यक्रम के तहत शहर के सिद्धू कान्हू मुर्मू पार्क के पास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से छात्र गर्जना कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में परिषद से जुड़े बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर विशेष रूप से प्रांत मंत्री सौरव झा उपस्थित हुए ।उन्होंने वर्तमान झारखंड के परिदृश्य पर अपना विचार रखते हुए कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में विद्यार्थियों को शिक्षा, युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा एवं समान अधिकार के वादे पर राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन को सरकार बनाने का अवसर प्रदान किया। सरकार को चुनते समय 19 वर्ष का युवा झारखंड आज 24 वर्ष पूरे करने के कगार पर खड़ा है। लेकिन अपना वयस्क राज्य झारखंड आज भी गरीबी और कमजोर प्रशासन की मार झेल रहा है। देश के 40 प्रतिशत खनिज संपदा से परिपूर्ण इस राज्य में आज भी लगभग 40 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं।

वहीं लगभग 20 प्रतिशत शिशु और बच्चे कुपोषण के शिकार हैं।तिलका मांझी और सिदो कान्हू के रक्त से सींचा गया राज्य झारखंड आज भी अपनी तंग हाली पर रो रहा है। आज भी यहां के मूल निवासी अनाज के लिए तरसते हुए जान दे रहे हैं। राज्य सरकार के मंत्री एवं कई अधिकारियों ने झारखंड को लूट खंड बना कर रख दिया है। सरकार के मुखिया स्वयं सेना की जमीन घोटाले के आरोप में जेल जा चुके हैं और अभी जमानत पर बाहर हैं। मुख्यमंत्री और मंत्रियों एवं सत्ताधारी राजनीतिक दलों के अधिकारियों ने भी राज्य को लूटने में कोई अवसर नहीं छोड़ा। इनके द्वारा खुलेआम जल, जंगल एवं जमीन को मिटाने का प्रयास किया गया। मौके पर मौजूद विभाग संयोजक अमित साहा ने बताया कि फूलो-झानो के रक्त से सिंचित संथाल की महिलाएं आज स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। बिलखती महिलाएं- तड़पता झारखंड, सरकार के पूरे कार्यकाल पर एक प्रश्न चिन्ह लगाता है? राज्य में लवजिहाद और लैंड जिहाद झारखंड के आदिवासी समाज और उनकी बेटियों के अस्तित्व को समाप्त करने की तैयारी में है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार आदिवासी समाज की जनसंख्या में 10 प्रतिशत की गिरावट हुई, इस बात का साक्ष्य है कि संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्मांतरण अपने चरम पर है।साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा हो अथवा झारखंड की बेटियों को प्राथमिक विद्यालय से पीएचडी तक की मुफ्त शिक्षा का वादा, राज्य की महिलाओं को चूल्हा भत्ता देने का वादा हो अथवा राज्य के जनमानस को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने का वादा, सरकार अपने हर वादे को पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की नकामी को लेकर कई बातें कही। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार को रखा। कार्यक्रम की समापन के मौके पर राज्य सरकार के खिलाफ काला दस्तावेज पेश किया गया

NEWS ANP के लिए पाकुड़ से जयदेव की रिपोर्ट

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *